Uunchai Box Office Collection Day 3: सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी डेंज़ोंग्पा, नीना गुप्ता, सारिका और परिणीती चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘उंचाई” रिलज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस सारी फिल्मो टक्कर दे रही है. कल यानी रविवार को इस फिल्म का तीसरा दिन था. लिमटेड स्क्रीन होने के बावजूद तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन एक बड़ी उछाल देखने को मिली।
उंचाई बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- 1 Day Collection- 1.81 करोड़
- 2 Day Collection- 3.64 करोड़
- 3 Day Collection- 5.50 करोड़
‘ऊंचाई’ के मेकर्स ने पहले दिन फिल्म को लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज किया और इसका फायदा फिल्म को मिलता दिख रहा है. कम शोज के बावजूद फिल्म ने पहले दिन 1.81 करोड़ की दमदार कमाई की. दूसरे दिन के कलेक्शन में एक बड़ा इजाफा देखने को मिला और फिल्म ने 3.64 करोड़ की कमाई की. अपने पहले वीकेंड पर ही ऊंचाई ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस दी है। फिल्म ने तीसरे दिन 5.50 करोड़ की शानदार कमाई की.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उंचाई को भारत में 483 और विदेशों में 351 स्क्रीन पर रिलीज किया गया. साथ ही नेपाल में इसे 70 स्क्रीन स्पेस मिला. वहीं फिल्म का बजट 30 से 35 करोड़ के बीच बताया जा रहा है, और दिनभर में फिल्म के 4 शोज रखे गए हैं. लेकिन अब अपने पहले वीकेंड पर शानदार कमाई कर फिल्म ने सभी को चौंका दिया है. आने वाले दिनों में कलेक्शन का आंकड़ा और बढ़ सकता है. फिल्म अब तक कुल 10.95 करोड़ रुपए कमा चुकी है.
कांतारा से बेहतर कमाई
लिमटेड स्क्रीन्स और शोज होने के बावजूद फिल्म ने हाल ही की ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा (हिंदी) से ज्यादा कलेक्शन किया है. ऊंचाई फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर यानी तीसरे दिन 5.50 करोड़ की कमाई की जो कांतारा के हिंदी वर्शन के तीसरे दीन के कलेक्शन से ज्यादा है. कांतारा के हिंदी वर्शन ने तीसरे दीन 4.9 करोड़ कमाई की थी.
उंचाई के बारे में
सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी मल्टी स्टारर फिल्म उंचाई की कहानी तीन बुजुर्ग दोस्तों की है जो अपने चौथे दोस्त की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए एवरेस्ट बेस कैंप तक ट्रेक पर जाते हैं। इस दौरान वे फिजिकल प्रॉब्लम्स से भी जूझते हैं, लेकिन एक साधारण ट्रेक उन तीनों के लिए एक व्यक्तिगत, भावनात्मक और आध्यात्मिक यात्रा बन जाती है और अंत में तमाम मुश्किलों के बाद मंजिल पा ही लेते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Rawneix.in पर विस्तार से पढ़ें बॉक्स ऑफिस की और अन्य ताजा-तरीन खबरें.