Sapne Me Saap Dekhna: जानिए सपने में सांप को देखना शुभ या अशुभ

Sapne Me Saap Dekhna: आपको भी सपनों में सांप दिखाई दे रहे हैं तो हो जाइए सावधान, हम आपको यंहा बताएंगे कि सपने में सांप देखनेका का क्या अर्थ होता है,

सपने हमे दिनभर की दिनचर्या, खानपान या हमने जो देखा है जिसका हम पूरे दिन सोचते है उस पर निर्भर करते हमे वैसे ही सपने आएंगे.

कई लोगो को तो साप की फोटो देखने सेही ही डर लगने लगता है, ऐसे में सपने में सांप दिखाई दे तो पूरी नींद खराब हो जाती है,

मित्रों स्वप्नशास्त्र के हिसाब से सपने में केवल सांप देखना शुभ या अशुभ नही होता तो आप सपने में सांप को कैसे देखते हो ये इस पर निर्भर करता है.

सपने में सांप देखने के कई अर्थ होते ज्यादातर अशुभ ही होते हैं पर कुछ शुभ भी होते है तो चलिए जानते सपने में सांप दिखने के क्या अर्थ होता है.

Sapne Me Saap Dekhna
Sapne Me Saap Dekhna

सपने मैं बहुत सारे सांप दिखाई देना: अगर सपने में बहुत सारे सांप दिखाई दे रहे हैं तो ऐसा सपना अशुभ होतो है इसका मतलब है कि आपको भविष्य में बहुतशि परेशानियां को सामना करना पडेगा. अगर आप उन सभी सांपो को मार देते होतो इसका अर्थ है कि आने वाले संकट से बच कर निकल जाएंगे.

सपनें में सांप पीछा करना: आप घबराएं हुए हो और सांप आपका पीछा रहा हो.  इस तरह का सपना आ रहा हो तो इसका मतलब ये है कि आप किसी चीज से घबराए हुए हो और उस चीज से बचना चाहते हो. इस तरह के सपने को भी अशुभ माना जाता है.

सपने में सफेद या सुनहरे सांप को देखना: सपने में सफेद सांप का देखना शुभ माना जाता है इसका अर्थ है कि आपकी किस्मत जल्द ही बदलने वाली है, और आपको जल्द ही धन लाभ होने वाला है.

सपने में सांप के दांत दिखाई देना: अगर सपने में सांप के दाँत दिखाई देते हैं तो ये सपना भी अशुभ ही माना जाता है और इसका अर्थ ये है कि आपको किसी अपने से धोका मिल सकता है. सांप के दांत नुकसान पहुंचाने का संकेत देते हैं.

सपने में बार बार सांप का दिखाई देना: सपनें में बार बार सांप दिखाई देता है तो आप पितृदोष से पीडित है आपको जल्द ही इसका निवारण करना चाहिए नही तो आपको भविष्य में बहुतशी परेशानियों का सामना करना पडेगा. अगर सपने में सांप आपको देखकर छुप जाता है तो पितृ आपकी रक्षा कर रहे हैं.

सपने में सांप और नेवले की लड़ाई देखना: अगर सपने में सांप और नेवले की लड़ाई दिखाई देती है तो येइसकी सूचना देता है कि आपको कोर्ट कचेहरी के चक्कर काटना पड़ सकता है.

सपनें सांप का डसना: सपनें आपको सांप डस देता है तो इसका अर्थ है कि आप पर कोई संकट आनेवाला है या आप जल्द ही किसी गंभीर रोग से पीड़ित होने वाले हैं, आपको सतर्क होजाना चाहिए और अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए.

सपने में मारा हुआ सांप देखना: आपको सपनें में मरा हुआ सांप दिखाई दे तो ये शुभ संकेत है अपने राहु दोष से उतपन्न सभी कष्ट झेल लिए है अब आपका शुभ समय अचुका है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं और जानकारी पर आधारित है Rawneix.in इसकी पुष्टि नही करता, कृपया संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

हमारे व्हाट्सएप चैनल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम चैनल को फॉलो करने के लिए क्लिक करें गपशप, फिल्मों, शो और सेलिब्रिटी अपडेट की आपकी दैनिक खुराक।

Abhishek is a passionate blogger who specializes in delivering the latest updates and news about movies and web series. With a sharp eye for entertainment trends, he strives to keep readers well-informed about the most exciting content in the world of cinema and television.

Leave a Comment