Top 5 Horror Movies: आज कल हर किसी को कॉमेडी ड्रामा मूवीज के साथ ही हॉरर तड़के वाली मूवीज भी देखना पसंद होता है जिसमें सिर्फ हॉरर हों और वो फिल्म देखते है उन्हें डर लगे पर आज कल हॉरर मूवीज में मिलावट हो रही जिससे हॉरर रोमांस और हॉरर कॉमेडी जैसी फिल्में बनाई जा रही है जो कुछ दर्शकों को डराने में असफल हो जाती जिस वजह से उन्ह दर्शकों को वो फ़िल्म पसंद नही आती है और उनका 2-3 घण्टे समय बर्बाद हो जाता है.
अगर आप भी इन्ही दर्शकों में से एक है जिन्हें हॉरर रोमांस और हॉरर कॉमेडी जैसी फिल्में पसंद नही आती है और आप चाहते है कि आपका समय बर्बाद ना हो और आप एक प्योर हॉरर मूवीज का मज़ा ले सके, तो हमने इस आर्टिकल में Top 5 Horror Movies की लिस्ट दी है जो आपको डराने में सफल हो जाएंगी और शायद आप इन फिल्मो को अकेले में पूरा देख भी ना पाओ.
Contents
Top 5 Horror Movies List
नीचे Top 5 Horror Movies की लिस्ट दी है जो आपको डराने में सफल हो जाएंगी और शायद आप इन फिल्मो को अकेले में पूरा देख भी ना पाओ.
1. The Exorcist (1973)
William Friedkin द्वारा निर्देशित द एक्सरसिस्ट (The Exorcist) 19 दिसंबर 1973 को प्रदर्शित हुई थी जिसमे रेगन नाम की लड़की ओइजला बोर्ड के साथ खेलती जिसके बाद से घर मे डरावनी घटनाएं घटती है. कई लोग तो इस फ़िल्म को अब तक कि सबसे डरावनी फ़िल्म मानते है.
2. The Amityville Horror (2005)
2005 में रिलज हुई डायरेक्टर Andrew Douglas की ये मूवी एक सच्ची घटना पर आधारित जिसमे George और Kathy अपने बच्चो के साथ नए घर मे रहने जाते जहा उसी घर में ही Ronald DeFeo Jr. ने अपने पूरे परिवार को गोली मारकर हत्या कर दी थी, अब उस घर में रहने की वजह से George, Kathy और उनके बच्चो के साथ डरावनी घटनाएं घटती है जिसे इस फ़िल्म में दर्शाया गया है.
3. Insidious (2010)
निर्देशक James Wan की 2010 में रिलज हुई Insidious अब तक कि सबसे डरावनी मूवी में से एक है. इस मूवी में दिखाया गया है कि जोश और रेनाई एक नए घर में चले जाते हैं, एक नई शुरुआत की तलाश में तब उनका बेटा डाल्टन अचानक रहस्यमय तरीके से कोमा में पड़ जाता है, तो घर में अपसामान्य डरावनी घटनाएं होने लगती हैं. डाल्टन का कोमा से बाहर आना और घर में हो रही घटनाएं आपको सच मे डरा सकती है.
4. The Conjuring 2 (2016)
The Conjuring सीरीज़ अब तक कि सबसे डरावनी और सफल हॉरर मूवीज सीरीज में से एक है. जिसे James Wan ने निर्देशित किया है और ये फ़िल्म सच्ची घटना पर आधारित हैं जो 10 जून 2016 में रिलज हुई थी. इस फ़िल्म में चार बच्चो के साथ उनकी माँ Ed और Lorraine Warren की मदद लेते है जब उनके घर मे काफी डरावनी घटनाएं होती है. ये फ़िल्म सच मे काफी डरावनी और दिलचस्प हैं.
5. The Nun (2018)
ये फ़िल्म भी The Conjuring सीरीज़ का एक हिस्सा है. जिसे Corin Hardy ने निर्देशित किया है और ये फ़िल्म 7 सेप्टेंबर 2018 में रिलज हुई थी. इस फ़िल्म में एक युवा नन की मौत की जांच के लिए एक पुजारी और एक नौसिखिया रोमानिया पहुंचते हैं। हालांकि, एक अलौकिक शक्ति का सामना करने के बाद चीजें एक बदसूरत मोड़ लेती हैं उसे दिखाया गया है.
Conclusion
इस आर्टिकल में बताई गई सारी मूवीस अलग अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध है और इनमे से कई फ़िल्म को आप Marathiwood पर फ्री में भी डाऊनलोड कर सकते हैं.
हमारे व्हाट्सएप चैनल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम चैनल को फॉलो करने के लिए क्लिक करें गपशप, फिल्मों, शो और सेलिब्रिटी अपडेट की आपकी दैनिक खुराक।